logo

डिजनीलैंड मेले में लगी आग, लाखों का सामान जलकर राख; झारखंड के इस जिले का है मामला

्गरलग.jpg

द फॉलोअप डेस्कः
हजारीबाग में लगे डिजनीलैंड मेले में बुधवार को आग लगने से लाखों का सामान जलकर राख हो गया है। यह मेला मटवारी गांधी मैदान में लगा था। आग की लपटों ने सारे टेंटे को अपनी चपेट में ले लिया। जिससे 10 से 12 लाख का सामान जल गया। घटना की सूचना मिलते ही कोर्रा थाना प्रभारी शमशेर बहादुर अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। दमकल विभाग को उन्होंने इसकी सूचना दी। काफी मशक्कत के बाद दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। फिलहाल आग लगने के पीछे की वजह सामने नहीं आई है। जिसकी जांच चल रही है। 


जिला अग्निशमन पदाधिकारी शैलेंद्र किशोर ने बताया कि मेला खत्म हो गया था। लेकिन टेंट गांधी मैदान में ही पड़ा था। इस घटना से टेंट हाउस के बांस के डंडे, प्लास्टिक, कपड़ा, तिरपाल, चादर समेत अन्य सामान बर्बाद हो गया। स्थानीय लोगों को कहना है कि कुछ लोग टायर जलाकर आग ताप रहे थे। आग तापने के बाद उन्होंने टायरों को  फेंक दिया था जहां मेला लगा था। जिससे सामान में आग फैल गई और पूरे इलाके को अपनी चपेट में ले लिया। 


मेले के संचालक ने बताया कि 10 से 12 लाख का नुकसान हुआ है। डिज्नीलैंड मेले को दूसरी जगह शिफ्ट किया जा रहा था। इसी दौरान सामान में आग लग गई।