logo

बोकारो थर्मल पावर प्लांट में शार्ट सर्किट से लगी आग, उत्पादन हुआ ठप

hg1.jpg

द फॉलोअप डेस्क
झारखंड के बोकारो थर्मल में स्थित डीवीसी के 500 मेगावाट वाले पावर प्लांट के टरबाइन फ्लोर से नीचे एचटी पैनल में शार्ट सर्किट के कारण आग लग गई। इसके बाद एक यूनिट को बंद किया गया। इस दौरान दूसरा पैनल पूरी तरह से जलकर खाक हो गया। यह घटना बुधवार सुबह करीब सवा आठ बजे की है।बोर्ड हुआ जलकर खाक
मिली जानकारी के मुताबिक, पावर प्लांट के टरबाइन फ्लोर के नीचे साढ़े 3 मीटर हाईट पर मौजूद एचटी पैनल के इलेक्ट्रिकल ब्रेकर के वन बीबी बोर्ड में शार्ट सर्किट होने से आग लग गई। घटना की जानकारी पावर प्लांट स्थित सीआईएसएफ फायर विंग को दी गई। जिसके बाद फायर विंग के जवानों और अधिकारियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग बुझाई। 
आग बुझाने तक पैनल और बोर्ड पूरी तरह से जलकर खाक हो चुका था। इस दौरान आग के कारण इलेक्ट्रिकल सिस्टम काम नहीं करने पर यूनिट भी ट्रिप कर गया। घटना के वक्त भी यूनिट से करीब 350 मेगावाट बिजली का उत्पादन हो रहा था।
 

Tags - short circuit Bokaro Thermal Power Plant production halted Jharkhand News News Jharkhand Jharkhand latest News