logo

मुहर्रम की जुलूस में राष्ट्रीय धव्ज से छेड़छाड़ मामले में दर्जनों पर हुआ FIR 

palamu_2023-08-01_at_12_32_41_PM.jpg

द फॉलोअप डेस्क, रांची 

झारखंड के पलामू जिले में मुहर्रम के जुलूस में शामिल हुए दर्जों लोगों पर प्रथमिकी दर्ज की गई है. 29 जुलाई को राज्य भर में मुहर्रम की दसवीं का जुलूस निकाला गया था. इस दौरान पलामू जिले में मुहर्रम के जुलूस में शामिल हुए दर्जनों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है.

दरअसल जुलूस निकालने के क्रम में राष्ट्रीय ध्वज से छेड़छाड़ किया गया था. जानकारी के अनुसार तिरंगे झंडे में बने अशोक चक्र की जगह पर उर्दू भाषा में लिखे कुछ शब्द थे. बता दें की राष्ट्रीय ध्वज के साथ छेड़छाड़ के मामले में 16 से अधिक लोगों पर प्रथमिकी दर्ज की गई है, साथ ही कुछ अन्य अज्ञात भी इसमें शामिल हैं. जिन 17 लोगों पर प्राथमिकी हुई है वे मुहर्रम इंतजामिया कमेटी से जुड़े हुए थे.