logo

काम में लापरवाही बरतने को लेकर रेलकर्मियों के बीच जमकर मारपीट, क्या है पूरा मामला जानिए

सदीो1.jpg

द फॉलोअप डेस्कः
पाकुड़ में यार्ड में कार्य के दौरान रेलकर्मी की बीच खूब मारपीट हुई। दोनों पक्ष एक दूसरे पर मारपीट करने एवं कार्य में लापरवाही बरतने का आरोप लगा रहे हैं। मारपीट की खबर आरपीएफ एवं जीआरपी के अधिकारी को हुई तो जवान पहुंचे और मामले को शांत कराया। रेल प्रशासन ने घटना की लिखित शिकायत देने की बात कही। घटना को लेकर बताया जा रहा है कि यार्ड में रैक को आगे पीछे करने के दौरान रेड सिग्नल को टच करने को लेकर कैरेज एंड वेगन के कर्मी और लोको पायलट, गार्ड के साथ पहले कहासुनी हुई और बात बढ़ी तो मारपीट होने लगी।


इस घटना के बाद दोनों पक्ष की ओर से शिकायत की गई है। एक लोको पायलट ने बताया कि रैक को रेडी करने के लिए मारसलिंग टू में रेडी करने के लिए पेपर दिया गया और इस दौरान गार्ड की मदद से गाड़ी को आगे पीछे किया गया। जबकि इससे पहले हॉर्न दिया गया था। लेकिन गाड़ी को रोकते ही 10 से 15 कैरेज एण्ड वेगन के कर्मी लोहे की रॉड लेकर आए और गाली गलौज करते हुए जानलेवा हमला कर दिया। 


वहीं कैरेज एंड वेगन के कर्मी ने बताया कि लोको पायलट की लापरवाही के चलते आज कार्य मे जुटे चार कर्मी बाल बाल बच गए। जब लोको को बताया गया कि इस तरह की लापरवाही नहीं करनी है तो वे आक्रोशित हो गए। उन्होंने कहा कि कैरेज एंड वेगन के कर्मियों द्वारा किसी के साथ मारपीट नहीं की गई है, बल्कि उनके द्वारा कर्मियों के साथ दुर्व्यवहार किया गया है। इसको लेकर शिकायत की जाएगी। 

Tags - Palamu News Palamu news fight between railway workers fight between railway workers in Palamu

Trending Now