logo

फीमेल हिप्पोपोटामस ने ओरमांझी जू के केयरटेकर पर हमला किया

पगजजद.jpg

द फॉलोअप डेस्कः
ओरमांझी स्थित बिरसा मुंडा जैविक उद्यान में एक फीमेल हिप्पोपोटामस ने केयरटेकर पर हमला कर दिया है। केयरटेकर का नाम संतोष महतो है। जिन्हें मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जैविक उद्यान के निदेशक जब्बार सिंह ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि हिप्पो ने एक बच्चे को जन्म दिया है। इसी दौरान केयरटेकर फीमेल हिप्पो के करीब चला गया था। इसलिए वह नाराज हो गई और उसपर हमला कर दिया। लेकिन चिंता करने जैसी कोई बात नहीं है। 


बिना तैयारी के भेजा गया था
बाड़े में कई और हिप्पोपोटामस हैं। इसकी वजह से बच्चों को जन्म देने वाली फीमेल हिप्पोपोटामस बेहद गुस्से में थी। जानकारी के मुताबिक एक हिप्पोपोटामस उसके बच्चे पर अटैक करना चाह रहा था। यह जानकारी मिलते ही जू प्रबंधन ने बिना तैयारी किए केयरटेकर संतोष महतो को बाड़ में जाने दिया। संतोष को भी लगा कि वह फीमेल हिप्पोपोटामस और उसके बच्चे को सेफ एरिया में शिफ्ट कर देगा, लेकिन यही कॉन्फिडेंस उसके लिए भारी पड़ गया। 
 

Tags - Female hippopotamus hippopotamus attacks hippopotamus attacks caretaker Ormanjhi Zoo