logo

FCI कर्मी की सिर में गोली मारकर हत्या, खेत में मिला शव

िनग.jpg

द फॉलोअप डेस्कः
पटना के मनेर थाना क्षेत्र में FCI कर्मचारी की सिर में गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान शाहपुर थाना क्षेत्र के दाउदपुर बगीचा निवासी राजदेव राय (45) के रूप में हुई है। रविवार देर शाम मनेर थाना क्षेत्र के छितनावा गांव के बधार में ग्रामीणों ने सबसे पहले शव देखा। शव मिलने की सूचना मिलते ही पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत मनेर थाने को जानकारी दी। सूचना मिलते ही मनेर थानाध्यक्ष पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे।राजदेव राय FCI में काम करने के साथ-साथ जमीन का कारोबार भी करते थे। प्रारंभिक जांच में जमीन विवाद में हत्या की बात सामने आ रही है। सिटी SP पश्चिमी सरथ आर एस के अनुसार, घटनास्थल पर डॉग स्क्वॉड और FSL की टीम को बुलाया गया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए दानापुर अनुमंडल अस्पताल भेज दिया है। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। अपराधियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम का गठन किया गया है। घटना के बाद से मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।