द फॉलोअप डेस्क
जामताड़ा जिले के फतेहपुर प्रखंड के खुटोजोरी गांव में किसान वामपदो महतो की वज्रपात से मौत हो गयी। वामपदो अपने खेत में हल जोत रहा था, इसी दौरान हुए वज्रपात में उसकी मौत हो गई। घटना के बाद पूरे परिवार में मातम पसर गया है। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर कार्रवाई शुरू कर दी है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
गौरतलब है कि झारखंड में वज्रपात से किसानों की मौत थमने का नाम नहीं ले रही है। आये दिन वज्रपात के कारण किसानों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ रहा है। राजधानी रांची सहित झारखंड के कई जिलों में भारी बारिश और व्रजपात को लेकर मौसम विभाग की ओर से अलर्ट भी जारी किया गया था। खासकर ऐसे समय में बारिश से बचने के लिए पेड़ के नीचे न छुपने की हिदायत भी दी गई थी।