तमाड़
आसमान में बिजली के गर्जन के बीच एक किसान को खेत में मेड़ बनाना महंगा पड़ गया। इस दौरान कड़कती-चमकती बिजली ने उसके प्राण ले लिए। मामला तमाड़ थाना अंतर्गत जोजोडीह गांव का है। यहां खेत जोतने के दौरान वज्रपात की चपेट में आने से किसान भरत मुंडा (50) की मौत हो गयी। मृतक भरत मुंडा अन्य दो लोगों के साथ खेत में मेड़ बना रहे थे। इसी दौरान बिजली चमकने के साथ हल्की हल्की बारिश होने लगी।
वज्रपात होने की आशंका से तीनों खेत से निकलकर घर जाने लगे इसी क्रम में भरत महतो वज्रपात की चपेट में अ गए। यहां से आनन-फानन में एंबुलेंस की मदद से परिजन उन्हें तमाड़ अस्पताल ले गए लेकिन तब तक उनकी मौत हो गयी।अस्पताल के डॉक्टर सुनील कुमार ने बताया कि बिरगांव निवासी भरत महतो को उसके परिजन अस्पताल लेकर आये पर अस्पताल पहुंचने से पहले ही उनकी मौत हो चुकी थी। घटना के बाद पुलिस शव को कब्जे में लेकर थाना ले आयी है। थाना प्रभारी रोशन कुमार ने बताया कि घटना हुई है। शव का पोस्टमार्टम के लिये मंगलवार सुबह रिम्स भेजा जायेगा।