logo

जामताड़ा : रांची के फेमस डॉक्टर हुए ठगी का शिकार, बिजली बिल वसूली के नाम पर ठगों ने उड़ाए 3.25 लाख

jamtara1.jpg

जामताड़ा: 
पूरे देश में साइबर ठगी के लिए मशहूर जामताड़ा के साइबर ठग (cyber thugs of jamtara) अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। लगातार लोगों को ठगी का शिकार बना रहे हैं। रांची के एक डॉक्टर से बिजली बिल वसूली के नाम पर इन साइबर ठगों ने सवा तीन लाख  ठग लिए हैं। हालांकि सभी साइबर अपराधी जामताड़ा से गिरफ्तार कर लिए गये हैं  (Three cyber criminals arrested) । इनके पास से मोबाइल सिम समेत कई चीजें बरामद की गई है। यह ठगी रांची के डॉक्टर अजय कुमार गुप्ता से की गई है। 


ये सामान हुए बरामद 
तीन अपराधियों को करमाटांड़ थाना क्षेत्र के दूघानी और काशीटांड़ गांव से छापेमारी कर इनको पकड़ा है। पकड़े गये अपराधियों में दिनेश मंडल, राजेश मंडल और कंचन मंडल शामिल है। इनके पास से 10 मोबाइल फोन, 14 सिम कार्ड, 2 एटीएम कार्ड और दो पासबुक मिले हैं।