द फॉलोअप डेस्क
झारखंड के डीजीपी अनुराग गुप्ता के नाम से फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाने का मामला सामने आया है। जब इस अकाउंट से लोगों को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी जाने लगी, तो कुछ लोगों को शक हुआ और उन्होंने इसकी जानकारी डीजीपी को दी। जानकारी मिलते ही डीजीपी ने साइबर सेल को जांच के आदेश दिए। अब यह पता लगाया जा रहा है कि यह अकाउंट कब और कहां से बनाया गया है और इसे कौन चला रहा है।
फेसबुक से मांगी गयी जानकारी
डीजीपी ने बताया कि इस मामले में फेसबुक से जानकारी मांगी गयी है। पता किया जाएगा कि यह अकाउंट किसने और किस मकसद से बनाया है। फेसबुक से डिटेल मिलने के बाद आगे की कार्रवाई होगी।