द फॉलोअप डेस्कः
साइबर अपराधियों के अपराध का दायरा बढ़ता ही जा रहा है। लोगों को ठगने के लिए आए दिन नए-नए हथकंडे अपनाते रहते हैं। आजकल बड़े-बड़े अधिकारियों का फेक अकाउंट बनाकर लोगों से पैसे मांगे जाते हैं। इसी बीच रांची के उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा का भी फेसबुक पर फेक अकाउंट बनाया गया है। ऐसे में साइबर अपराधी लोगों को अलग-अलग कारण बताकर पैसे मांग रहे हैं। हालांकि समय रहते डीसी को इसकी सूचना मिल गई है। जिसके बाद उन्होंने लोगों से अपील की है कि ऐसे किसी भी झांसे में ना आए। और अगर कोई आपसे मेरे नाम पर पैसे मांग रहा है तो तुरंत कार्यालय में जानकारी दें। उन्होंने बताया है कि फेक अकाउंट और ओरिजिनल अकाउंट में कई तरह के फर्क होते हैं इन अंतरों को भी आप पहचाने और अपराधियों के झांसे में न आएं। साइबर की टीम से जानकारी एकत्रित करने के बाद यह पता चला कि मोबाइल नंबर 7008471039 से अपराधी मैसेज कर रहे हैं।
अक्सर बनाया जाता है फेक अकाउंट
हालांकि यह पहली बार नहीं है। इससे पहले भी कई बार कई अधिकारियों के फेक अकाउंट बनाए गए हैं और पैसे की मांग की गई है। कभी झारखंड के पूर्व डीजीपी नीरज सिंह का भी फेक अकाउंट बनाया गया था। हाल ही में गुमला एसपी का भी फेक फेसबुक अकाउंट बनाया गया था। सांसद संजय सेठ का भी फेसबुक अकाउंट बनाकर लोगों से पैसे की मांग की जा रही थी। इससे पहले रांची के पूर्व डीसी छविरंजन का भी फेसबुक अकाउंट बनाकर लोगों को ठगने का प्रयास किया गया था। रामगढ़ डीसी का भी एक बार फेक अकाउंट बनाया गया था।
हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें : https://chat.whatsapp.com/FUOBMq3TVcGIFiAqwM4C9N