द फॉलोअप डेस्कः
पूर्वी सिंहभूम डीसी अनन्य मित्तल का किसी ने फेसबुक पर फेक आईडी बना दिया है। इसकी जानकारी डीसी को भी मिल गई है। इसके बाद डीसी ने जिले के लोगों को सतर्क रहने को कहा है। डीसी ने साइबर सेल को पूरे मामले की जांच का निर्देश दिया है। साथ ही लोगों को सचेत किया जा रहा है कि वे इनसे सावधान रहें। हालांकि डीसी ने कहा है कि ऐसे लोगों को चिन्हित कर उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।
फ्रेंड रिक्वेस्ट स्वीकार नहीं करें
डीसी जिले के लोगों से अपील की है कि अगर उनके पास फ्रेंड रिक्वेस्ट आता है तो उसे स्वीकार नहीं करें। उसे तत्काल ब्लॉक कर दें। इसके बाद इसकी सूचना तुरंत साइबर सेल या जनसंपर्क विभाग को दें।
साइबर सेल का सख्त निर्देश
जिला दण्डाधिकारी सह डीसी अनन्य मित्तल ने साइबर सेल को पूरे मामले की जांच का निर्देश दिया है। साथ ही लोगों को सचेत भी किया जा रहा है। दोषियों को चिन्हित करते हुए सख्त से सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।