logo

टीचर्स का कौशल बढ़ाने को झारखंड में बनेगी फैकल्टी डेवलपमेंट एकेडमी

teacher7.jpg

द फॉलोअप डेस्क
झारखंड के शिक्षकों के कौशल क्षमता को बढ़ाने के लिए फैकल्टी डेवलपमेंट एकेडमी स्थापित की जाएगी। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुरूप  यह पहल की गई है। यह फैकल्टी डेवलपमेंट एकेडमी राज्य में उच्च शिक्षा प्रणाली को बदलने की दिशा में एक बड़ा कदम होगा। इस पहल से शिक्षकों को अपने संबंधित क्षेत्रों में रिसर्च कर नए चीजों को विकसीत करने का मौका मिलेगा। 


वित्त विभाग में विचाराधीन है यह प्रोग्राम
इसे लेकर उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव राहुल पुरवार ने पिछले दिनों बताया था कि फैकल्टी डेवलपमेंट एकेडमी में शिक्षकों को अपटूडेट रखने के लिए क्षमता निर्माण कराया जाएगा। यह प्रस्ताव अभी वित्त विभाग में विचाराधीन है। वित्त विभाग से स्वीकृति मिलने के बाद इसे विधि और योजना विभाग को भेजा जाएगा। फिर इसके लिए कैबिनेट से स्वीकृति ली जाएगी। वहीं, पुरवार ने कुछ दिन पहले ही बताया था कि राज्य सरकार प्राइवेट विश्वविद्यालयों पर नकेल कसने के लिए मॉडल एक्ट बना रही है, जिसमें पुराने व नये विश्वविद्यालय शामिल होंगे।


विवि व डिग्री कॉलेजों को बढ़ावा देगी एकेडमी
राज्य के सभी डिग्री कॉलेजों और विश्वविद्यालयों को इस एकेडमी से जोड़ा जाएगा। ताकि शैक्षणिक संस्थानों को विकसित किया जा सके। यह एकेडमी सदस्यों के बीच आजीवन सीखने की संस्कृति को भी बढ़ावा देगी और उनकी पेशेवर क्षमता विकसित करेगी। एकेडमी में भारतीय भाषाओं और भारतीय ज्ञान प्रणाली को प्रोत्साहित करने के शोध कार्य को बढ़ावा दिया जाएगा। शैक्षणिक संस्थानों में समय-समय पर स्किल डेवलपमेंट के लिए ट्रेनिंग देना भी एकेडमी का प्रमुख उद्देश्य है।