logo

झारखंड में पहली बार ऑनलाइन नामांकन की सुविधा

electioncommision.jpg

द फॉलोअप डेस्क 
राज्य के सभी राजनीतिक पार्टी के प्रतिनिधियों के साथ मुख्य चुनाव पदाधिकारी के रवि कुमार ने बैठक की और चुनाव घोषणा की जानकारी दी। इस बैठक में भाजपा की ओर से सुधीर श्रीवास्तव मौजूद थे। श्रीवास्तव ने बताया कि बैठक में बताया गया कि पहली बार झारखंड में ऑनलाइन नामांकन का प्रयोग किया जाएगा, ऑनलाइन नामांकन भरने के बाद यदि उसमें कोई त्रुटि हो तो उसको आर ओ के पास  सुधारा जा सकता है। इसके साथ चुनाव घोषणा के 24 घंटा के अंदर सभी होर्डिंग/बोर्डिंग हटाने का आदेश जारी हो गया है। घोषणा के 72 घंटा के अंदर  घरों से झंडा, बैनर, दिवाल लेखन आदि हटाएं जाएं। बता दें कि ऑनलाइन नामांकन का यह पहला प्रयोग है। 

Tags - Elections Election News Election Breaking Assembly Elections Assembly Election Breaking News Assembly Election Breaking