द फॉलोअप डेस्क
झारखंड के लातेहर जिले में पुलिस ने एक बड़े फिरौती गैंग का भंडाफोड़ किया है। इस दौरान पुलिस ने 6 लोगों की गिरफ्तारी की है। मामले की जानकारी देते हुए पुलिस ने बुधवार 16 अक्टूबर को बताया कि इन अपराधियों पर खुद को नक्सली बताकर लोगों से फिरौती मांगने का आरोप लगाया गया है। ये 6 गिरफ्तारी मनिका, बालूमाथ और लातेहार थाना क्षेत्रों से की गई हैं।सभी आरोपियों की हुई पहचान
उक्त मामले के बारे में बताते हुए पुलिस उपाधीक्षक भरत राम ने कहा कि उन्हें अपराधियों के पास से 4 राइफल, 1 देशी पिस्तौल और 4 जिंदा कारतूस मिले हैं। पुलिस गिरफ्त में बंद आरोपियों की पहचान अनिल यादव, जावेद अंसारी, सागर यादव, शिवनंदन यादव, अखिलेश यादव और मिथिलेश यादव के रूप में की हुई है।
अनिल यादव ने बनाया था गिरोह
पुलिस ने को इनपुट मिली थी कि आपराधिक पृष्ठभूमि वाले अनिल यादव ने पैसे वसूलने के लिए एक गिरोह बनाया है, इसी के आधार पर अपराधियों की गिरफ्तारी हुई। अनिल को मनिका थाना क्षेत्र के जुंगुर गांव के पास मौजूद एक जंगल से पकड़ा गया। फिर पूछताछ में अनिल से मिली जानकारी पर गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी की गई।