logo

लोहरदगा : बुलबुल जंगल से सुरक्षाबलों को भारी मात्रा में बरामद हुआ विस्फोटक,  नक्सलियों के नापाक इरादे नाकाम

IED.jpg

लोहरदगा: 
लोहरदगा के बुलबुल के जंगल से भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद हुआ है। नक्सलियों ने लोहरदगा में सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने के लिए यह जाल बिछाया था लेकिन उनके मंसूबों पर सुरक्षाबलों ने पानी फेर दिया है। जानकारी के मुताबिक यह विस्फोटक भाकपा माओवादी नक्सली संगठन की तरफ से रखा गया था। सुरक्षाबलों ने सर्च ऑपरेशन बता दें कि इसी जंगल में ऑपरेशन डबल बुल चलाकर भाकपा माओवादी को सुरक्षा बलों ने बड़ा नुकसान दिया था। 


एसपी को गुप्त सूचना मिली थी
दरअसल लोहरदगा एसपी आर रामकुमार को गुप्त सूचना मिली थी कि सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने के लिए  विस्फोटक का जाल बिछाया गया है। जिसके बाद एसपी के निर्देश पर जिला पुलिस बल और दूसरी सुरक्षा एजेंसियों के जवानों को सर्च ऑपरेशन में जंगलों में उतारा गया था। सुरक्षाबलों ने जांच के दौरान जमीन के अंदर से 14 पीस आईईडी बम निकाला।