logo

उत्पाद विभाग ने छापेमारी कर करोड़ो का नकली शराब बरामद किया, 5000 लीटर स्प्रिट भी मिला

shrb.jpg

द फॉलोअप डेस्कः
जामताड़ा में ईट के फैक्ट्री की आड़ में शराब का गोरखधंधा चलाया जा रहा था। माफिया मनोज मंडल और चंदू मंडल के द्वारा नकली शराब फैक्ट्री चलाए जाने का खुलासा हुआ है। इस दौरान यहां से करोड़ो रुपए का नकली शराब बरामद किया है। वहीं 5000 लीटर स्प्रिट भी बरामद हुआ है। इसके अलावा शराब की खाली बोतलें, रैपर, स्टीकर, पेटी, गैलन आदि सहित नकली शराब बनाने की सारी सामग्री जब्त की है। साथ ही अवैध शराब लोड कर बिहार भेजे जा रहे हैं पिकअप वैन को भी जब्त किया गया है। 


किसी की गिरफ्तार नहीं हो सकी
छापामारी के दौरान फैक्ट्री में भारी मात्रा में नकली शराब की पेटियां और सामग्री देखकर उत्पाद विभाग एवं पुलिस की टीम दंग रह गई। बताया जा रहा है कि कई महीनों से  से चल रहे इस कारोबार में नकली शराब को बिहार में खपाया जाता था। छापेमारी के दौरान किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। उत्पाद विभाग अब बरामद शराब और सामग्री को जब्त कर उत्पाद विभाग कार्यालय ले जा रही है। जिसके बाद बरामद शराब एवं सामग्री का आकलन कर इस नकली शराब के कारोबार में शामिल धंधे वालों को गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जाएगी।