्रद फॉलोअप डेस्क
राजधानी के एदलहातू इलाके में बधाई के पैसे लेन-देन को लेकर किन्नर और स्थानीय लोगों बीच जमकर मारपीट हुई। बुधवार को बरियातू थाना क्षेत्र के एदलहातू में हुई इस घटना में पांच किन्नर और स्थानीय लोग भी घायल हैं। बताया जा रहा है कि पैसे के लेने देने को लेकर दोनों पक्षों के बीच मारपीट हुई। ईंट-पत्थर चले और बाद में मामला थाने पहुंचा। दोनों पक्षों की ओर से एफआईआर कराए जाने की बात हुई। मगर स्थानीय लोगों के हस्तक्षेप और आगे ऐसी गलती नहीं किए जाने की बात पर दोनों पक्षों में सुलहनामा हो गया।
51 हजार रुपए मांगने का आरोप
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि एदलहातू के रहने वाले उमाशंकर प्रसाद की बेटी की शादी हुई थी। इस घर में किन्नर बधाई की राशि लेने पहुंचे। आरोप है कि किन्नरों ने 51 हजार की मांग उमाशंकर से की। उन्होंने उक्त राशि देने में असमर्थता जताई। इसी को लेकर विवाद शुरू होकर मारपीट तक पहुंचा। पैसे नहीं मिलने पर किन्नरों ने जमकर बवाल काटा। घर में ईंट और पत्थर भी फेंके। किन्नरों के मारपीट में दूल्हा और नई नवेली दुल्हन के अलावा उमाशंकर की पत्नी को भी चोट लगने की बात कही गई। कहा जा रहा है कि इस हरकत से खफा होकर ही स्थानीय लोगों ने किन्नरों को पीटा। जिसमें पांच किन्नरों को चोटें आईं। उनकी ओमनी गाड़ी में भी तोड़फोड़ हुई। हालांकि, किन्नरों का कहना है कि उन्होंने महज 5100 रुपए मांगे थे। इसे बढ़ा-चढ़ाकर बताया जा रहा है।