logo

बोकारो में CRPF और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, करीब 2 घंटे तक हुई गोलीबारी

crpf_naxal.jpg

द फॉलोअप डेस्क

बोकारो के दंडरा में CRPF और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई। इस दौरान दोनों ओर से गोलीबारी हुई। मंगलवार सुबह 6 बजे से झुमरा पहाड़ के तलहटी के चैंयाटाड़ और दंडरा के बीच सुरक्षाबल और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई। करीब 2 घंटों तक यह मुठभेड़ जारी रहा। इस दौरान दोनों ओर से करीब सैकड़ों राउंड गोली चली। बताया जा रहा है कि जोनल कमांडर बिरसेन उर्फ काना उर्फ चंचल दा और एरिया कमांडर कुंवर मांझी के दस्ते के साथ पुलिस की मुठभेड़ हुई । बोकारो एसपी प्रियदर्शी आलोक ने पुष्टि करते हुए बताया कि   बेरमो अनुमंडल अंतर्गत गोमिया प्रखंड के चतरोचट्टी थाना क्षेत्र के चुटे पंचायत में गिंधौनिया के  चैयाटांड-दंडरा जंगल में नक्सलियों से कोबरा व जगुआर का आमना सामना हो गया। 

पुलिस के बढ़ते दबिश को देख नक्सली भाग गए

बताया जा रहा है कि नक्सलियों के दस्ते की इसी जंगल में गतिविधि है। इसी सूचना पर सीआरपीएफ 154 बी और कोबरा बटालियन 203 की टीम ने इलाके की घेराबंदी कर ली। मंगलवार सुबह इलाके में सुरक्षा बलों को देख नक्लसी पहाड़ी की ओर से फायरिंग करने लगे। जवाबी कार्रवाई करते हुए सुरक्षा बलों की टीम ने भी नक्सलियों पर गोली चलायी। दोनों से ओर से रुक-रुककर फायरिंग हो रही थी। फिर पुलिस के बढ़ते दबिश को देख नक्सली भाग गए। फिर भी जवानों का सर्च अभियान जारी रहा। हालांकि बारिश की वजह से नक्सलियों के खिलाफ चल रहे सर्च अभियान में खलल पड़ रहा है, फिर भी पुलिस अभियान में जुटी है।