logo

पलामू : TSPC नक्सलियों व पुलिस के बीच मुठभेड़, बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में थे

ied3.jpg

चतराः 
मनातू थाना क्षेत्र में टीएसपीसी नक्सलियों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई है। इस मुठभेड़ में पुलिस ने कई हथियार व नक्सलियों के सामान बरामद किए हैं। नक्सिलियों के कैंप को सुरक्षाबलों ने ध्वस्त कर दिया है। पलामू एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने मुठभेड़ की पुष्टि की है। उन्होंने बताया है कि सर्च अभियान अभी जारी है। यह मुठभेड़ 10 लाक के इनामी नक्सली टीएसपीसी कमांडर शशिकांत के दस्ते के साथ हुई है। मुठभेड़ के दौरान पुलिस और सीआरपीएफ 134 बटालियन को टीएसपीसी का हथियार समेत भारी मात्रा में सामान बरामद हुए हैं।


सर्च अभियान जारी 
यह मुठभेड़ बिसराव जंगल में हुई है। आशंका है कि नक्सलियों को गोली लगी है। कहा जा रहा है कि शशिकांत दस्ते के नक्सली किसी बड़ी घटना को अंजाम देने वाले थे। इलाके में लेवी वसूलने समेत कई गतिविधियों को अंजाम देने की जानकारी पुलिस को मिली थी। जिसके बाद सर्च अभियान चलाया गया। सर्च अभियान के दौरान ही गुरुवार को पुलिस बल मौके पर पहुंची थी। पुलिस को देखते ही नक्सलियों ने फायरिंग की इसके बाद जवाबी कार्रवाई में सुरक्षा बलों की तरफ से भी फायरिंग शुरू की गई। हालांकि घने जंगल का फायदा उठाकर नक्सली फरार हो गए। जहां मुठभेड़ हुई है, वह इलाका चतरा से सटा हुआ है। सर्च अभियान की टीम में मनातू थाना प्रभारी कमलेश कुमार समेत कई पुलिस अधिकारी शामिल है।