logo

चतरा के जंगल में नक्सली और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़, हथियारों का जखीरा बरामद

naxal6.jpg

द फॉलोअप डेस्क

चतरा में एक बार फिर प्रतिबंधित TSPC नक्सलियों के साथ सुरक्षाबलों की भीषण मुठभेड़ हुई है। प्रतापपुर थाना क्षेत्र के अनगड़ा जंगल में मुठभेड़ की घटना हुई है। नक्सल विरोधी अभियान पर निकली पुलिस, सीआरपीएफ और जगुआर की संयुक्त टीम के साथ नक्सलियों की मुठभेड़ हुई है। बताया जा रहा है कि मुठभेड़ रीजनल कमांडर आक्रमण और शशिकांत दस्ते के साथ हुई थी। मुठभेड़ के दौरान कई नक्सलियों को गोली लगने की आशंका जताई गई है। हालांकि खुद पर सुरक्षा बलों को भारी पड़ता देख जंगल का लाभ उठाकर नक्सली भाग निकले।इसके साथ ही पुलिस के हाथ हथियारों का जखीरा व नक्सली साहित्य लगी है। मुठभेड़ के बाद जंगल की घेराबंदी कर सर्च अभियान में जवान जुटे हैं। सर्च अभियान के क्रम में 02 देशी रायफल, एक 303 रायफल बरामद हुआ है। इसके साथ लगभग 02 किलो बारूद, दवाई, 09 पिड्डु एवं दैनिक उपयोग की अन्य सामग्री बरामद हुई है। सर्च अभियान जारी है।
 

किसी बड़ी घटना को अंजाम देने का था उद्देश्य

एसपी राकेश रंजन ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि रीजनल कमांडर आक्रमण गंझू और  10 लाख के इनामी जोनल कमांडर शशिकांत उर्फ आरिफ का दस्ता इलाके में मौजूद है। किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के उद्देश्य से चतरा-पलामू बॉर्डर पर भ्रमणशील है। इसके बाद चतरा पुलिस, सीआरपीएफ 190 बटालियन और झारखंड जगुआर के अधिकारियों और जवानों की संयुक्त टीम बनाकर अभियान चलाने का निर्देश दिया गया था। अभियान के दौरान ही अनगड़ा-केदल के बीच भैंसमारा जंगल में सुरक्षा बलों को देखते ही नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी थी। इसके बाद कार्रवाई करते हुए जवानों ने भी तत्परता से मोर्चा संभाला और नक्सलियों को मुंहतोड़ जवाब देते हुए उन्हें पीछे हटने पर मजबूर कर दिया। 

हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें : https://chat.whatsapp.com/FUOBMq3TVcGIFiAqwM4C9N\