logo

एलन मस्क ने X पर पॉर्न फिल्में अपलोड करने की इजाजत दे दी, क्या होगा असर!

ातदल.jpg

द फॉलोअप डेस्कः
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X ने अपने नियम में बदलाव किया है। एक्स पर एडल्ट कंटेंट पोस्ट करने की अनुमति मिल गई है। जबकि एलॉन मस्क खुद दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर न्यूडिटी प्रमोट करने का आरोप लगाते रहे हैं। ये कंटेंट किसे दिखेंगे और किसे नहीं, इसे लेकर कंपनी ने गाइडलाइन भी जारी की है। अब सवाल उठता है कि क्या भारत में X को बैन कर दिया जाएगा। क्योंकि भारत में पॉर्न वेबसाइट्स बैन हैं। 


पिछले हफ्ते शनिवार को X पर न्यूडिटी ने जुड़ा एक हैशटैग ट्रेंड होता दिखा। हालांकि, जब उस हैशटैग पर क्लिक किया गया, तो कोई पोस्ट नहीं था। बल्कि एक अकाउंट सामने आ रहा था। घंटों तक भारत में ये अकाउंट टॉप ट्रेंड बना रहा, जिसे बाद में हटा लिया गया। हालांकि, ये अकाउंट अभी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर मौजूद है, जिस पर तमाम एडल्ट कंटेंट मौजूद है। चूंकि, X पर पहले से ही ऐसे अकाउंट्स मौजूद हैं, इसलिए इस पॉलिसी से बहुत लोग आशचर्य में नहीं है। 


एडल्ट कंटेंट और वीडियो पोस्ट करने की कोई मनाही नहीं
ट्विटर एक्स की नयी पॉलिसी के मुताबिक, अब एक्स पर एडल्ट कंटेंट और ऐसे वीडियो पोस्ट करने की कोई मनाही नहीं होगी। हालांकि, ऐसा कंटेंट 18 साल के ऊपर के यूजर्स के लिए ही उपलब्ध होगा। X ने अपने प्लैटफॉर्म के लिए हाल ही में एडल्ट कंटेंट और वॉयलेंट कंटेंट पॉलिसी लॉन्च की है। यह पॉलिसी सेंसिटिव मीडिया और वॉयलेंट स्पीच पॉलिसी की जगह लेगी। इस तरह कंपनी आधिकारिक तौर पर अपने प्लैटफॉर्म पर एडल्ट और ग्राफिक कंटेंट पोस्ट करने की सुविधा दे रही है। यूजर्स कुछ शर्तों के साथ सहमति से ऐसे कंटेंट पोस्ट कर सकते हैं।


X ने कर दिया ऐलान
एक्स के लिए अपनी पॉलिसी में किये गए बदलाव को लेकर कंपनी ने X Safety के ऑफिशियल एक्स अकाउंट से एक पोस्ट करके बताया है कि कंपनी ने एडल्ट कंटेंट और वॉयलेंट कंटेंट पॉलिसी लॉन्च की है। इस पोस्ट में बताया गया है कि अधिक स्पष्टता लाने और इन क्षेत्रों के प्रवर्तन में पारदर्शिता लाने के लिए ये पॉलिसीज शुरू की गई हैं और ये पॉलिसी सेंसिटिव मीडिया और वॉइलेंट स्पीच पॉलिसी की जगह लेगी। कंपनी के मुताबिक, चूंकि ये कंटेंट बच्चों के लिए नहीं हैं ऐसे में यूजर्स को ऐप की मीडिया सेटिंग में जाकर इसको एनेबल करने की जरूरत पड़ेगी। 

फोटो और वीडियो भी हैं नियम में शामिल
एक्स का नया नियम एआई जेनरेटेड वीडियो और फोटो के लिए है. बताते चलें कि एक्स लंबे समय से एक्टिव नॉट सेफ वर्क फॉर कम्युनिटी है. नयी पॉलिसी के साथ सोशल नेटवर्क ने अनौपचारिक रूप से लोगों को एडल्ट कंटेंट पोस्ट करने की अनुमति दी है। एक्स के अनुसार यूजर्स को एडल्ट कंटेंट से संबंधित सामग्री बनाने और उपयोग करने में सक्षम होना चाहिए, जब तक कि इसकी सहमति नहीं मिलती. लेकिन ऐसा नहीं है कि ट्विटर एक्स पर एडल्ट कंटेंट नहीं था. ऐसे कामों में लगे पेशेवर लोग सब्स्क्रिप्शन मॉडल के तहत एडल्ट वीडियो पोस्ट कर सकते थे। लेकिन यूजर्स को इसके लिए भुगतान करना होता था. अब चूंकि नयी पॉलिसी आ गई है, तो बिना सब्स्क्रिप्शन सर्विस के भी एडल्ट कंटेंट पोस्ट होगा।

Tags - Twitter Twitter news porn on Twitter permission of porn on Twitter