द फॉलोअप डेस्क
राजधानी रांची के कई बड़े इलाकों में 3 अप्रैल से 12 अप्रैल तक बिजली आपूर्ती बाधित रहेगी। सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक बिजली कटौती होगी, क्योंकि इस दौरान मरम्मत का काम किया जाएगा। झारखंड ऊर्जा निगम लिमिटेड ने इस संबंध में नोटिस जारी किया है।
मिली जानकारी के अनुसार हटिया-1 ग्रिड सबस्टेशन में 50 एमवीए पावर ट्रांसफार्मर नंबर 1 की मरम्मत जरूरी हो गयी है। इस कारण हटिया-1 ग्रिड से जुड़े कई इलाकों में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। मरम्मत कार्य 3 अप्रैल से शुरू होकर 12 अप्रैल की शाम तक चलेगी। बिजली आपूर्ति राजभवन, हरमू, रातु, ब्रांबे, विधानसभा और बेड़ो बाधित रहेगी।