logo

मरम्मती के दौरान आई बिजली, जिंदा जल गया मिस्त्री

cur.jpg

द फॉलोअप टीम, गिरिडीहः
गिरिडीह जिले के बगोदर में बुधवार की देर शाम एक दर्दनाक घटना घटी। दरअसल यहां एक बिजली मिस्त्री की जिंदा जलकर मौत हो गई। बताया जा रहा है कि वह बिजली बनाने के लिए खंभे पर चढ़ा था, इसी बीच वह करंट की चपेट में आ गया। घटना के बाद लोगों की भीड़ जमा हो गयी। घटना की सूचना मिलते ही बगोदर पुलिस भी मौके पर पहुंची। रात होने के कारण काफी मशक्कत के बाद घटना के 45 मिनट बाद मिस्त्री का शव बिजली पोल से उतारा गया। मृतक की पहचान मुकेश महतो के रूप में हुई है और वह बगोदर के मधेला गांव का रहने वाला था।


परिवार को मुआवजा देने की मांग
जानकारी के मुताबिक वह बगोदर बाजार में यूको बैंक के सामने वाली जगह पर लाइन बनाने के लिए बिजली पोल पर चढ़ा था। खंभे पर चढ़ने से पहले उसने बिजली की साइड नीचे से काट दी थी। इसके बावजूद बिजली के तार में करंट आ गई, जिससे उसकी मौत हो गई। बताया जाता है कि वह आउटसोर्सिंग से बिजली मिस्त्री का काम करता था। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे परिजनों की चीख-पुकार मच गई। बगोदर के पूर्व विधायक नागेंद्र महतो मौके पर पहुंचे। उन्होंने मामले की जांच कर दोषियों पर कार्रवाई के साथ ही बिजली विभाग से पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की भी मांग की है। 

हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें : https://chat.whatsapp.com/FUOBMq3TVcGIFiAqwM4C9N