logo

नवनिर्वाचित विधायकों को मिलेगी वाई सिक्योरिटी, हारने वाले नेताओं की सुरक्षा में होगी कटौती 

SECURITY.jpg

द फॉलोअप डेस्क 
झारखंड के नवनिर्वाचित विधायकों और मंत्रियों की सुरक्षा के लिए अहम फैलसे लिए गए हैं। नवनिर्वाचित विधायकों को वाई श्रेणी की सुविधा दी जाएगी। वहीं कुछ मंत्रियों और नेताओं को वाई प्लस सुरक्षा भी मिल सकती है। राज्य में नई विधानसभा बनने के बाद सभी निधायकों की सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा राज्य पुलिस की विशेष शाखा करेगी। राज्य पुलिस 25 बुलेट प्रुफ गाड़ियों की खरीद कर रही है। इनमें से 5 गाड़ियां पहले ही पहुंच चुकी हैं। राज्यपाल और मुख्यमंत्री के काफिले में भी बुलेट प्रूफ गाड़ियां बदली जाएंगी। 

विपक्ष के नेता और नक्लस क्षेत्र के विधायकों को विशेष सुरक्षा
सदन में विपक्ष के नेता को वाई प्लस या जेड श्रेणी की सुरक्षा दी जा सकती है। नक्सल प्रभावित क्षेत्रों से आने वाले विधायकों को भी वाई प्लस सुरक्षा देने पर विचार हो रहा है। वहीं विधानसभा चुनाव में हारने वाले पूर्व विधायकों की सुरक्षा में कटौती होगी। अब उन्हें 2-2 बॉडीगार्ड दिए जाएंगे। साथ ही पूर्व मुख्यमंत्रियों की सुरक्षा पर अलग से समीक्षा की जाएगी, जिसमें उनकी जेड या वाई प्लस सुरक्षा जारी रखी जा सकती है। 


 

Tags - Jharkhand News Jharkhand Hindi News Jharkhand Latest News Newly Elected MLA Y Plus Security