द फॉलोअप डेस्क
गांडेय विधानसभा क्षेत्र के बूथ संख्या 338 के पीठासीन पदाधिकारी प्रमोद कुमार को चुनाव गोपनीयता भंग करने के आरोप में हटा दिया गया है। उनके स्थान पर ओंकार नाथ राम को प्रतिनियुक्त किया गया है। इस मामले में जिला निर्वाचन पदाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा ने बताया कि प्रमोद कुमार पर आरोप है कि उन्होंने मतदान केंद्र के अंदर पोलिंग एजेंट द्वारा वोटरों को प्रभावित करने की कोशिश की थी। बीजेपी ने इस मामले में सीसीटीवी फुटेज भी जारी किया था। अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी नेहा अरोड़ा ने बताया कि प्रमोद कुमार को हिरासत में लेते हुए आयोग के द्वारा कांड दर्ज किया गया है। उनके स्थान पर ओंकार नाथ राम को प्रतिनियुक्त किया गया है।