रांची
चुनाव आयोग ने कहा है कि जेएमएम की ओर से ग्रामीँण क्षेत्रों में तय किये गये वोटिंग के समय को लेकर जो आपत्ति की गयी है, वो गलत है। मोर्चा के आरोपों पर मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा है कि झारखंड मुक्ति मोर्चा द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में मतदान के कम समय को लेकर लगाए गए आरोप निराधार और तथ्यहीन है। आयोग से इस सन्दर्भ में तथ्य निम्नानुसार है-
- राज्य में कुल 29,562 मतदान केंद्र है, जिसमें से ग्रामीण क्षेत्रों में 24,520 मतदान केंद्र है और शहरी क्षेत्र में 5,042 मतदान केंद्र है।
- 981 नक्सल प्रभावित ग्रामीण मतदान केन्द्रों को छोड़कर, 23,539 ग्रामीण क्षेत्रों के मतदान केन्द्रों में एवं शहरी क्षेत्र के मतदान केन्द्रों में मतदान का समय सुबह 7 बजे से लेके सांय 5 बजे तक का है|
- 2014 एवं 2019 के विधानसभा चुनावों में 89% (22,132) एवं 63% (18,555) मतदान केंद्रों पर मतदान का समय प्रातः 7 बजे से सायं 3 बजे तक रखा गया था। इस बार मात्र 3% (981) मतदान केंद्रों पर प्रातः 7 से सायं 4 बजे का समय रखा गया है, जो आयोग के विशेष प्रयासों से ही संभव हुआ है।
- मतदान के समय का पर्याप्त प्रचार होता है। मतदान समाप्ति का समय कोई भी हो, उस समय क़तार में खड़े समस्त मतदाता को मतदान करने का पूर्ण अवसर मिलता है।