logo

झारखंड : शिक्षा मंत्री 16 दिसंबर को 15 स्कूलों में व्यावसायिक प्रयोगशाला का करेंगे उद्घाटन

JAGAR_NATH.jpg

द फॉलोअप डेस्क

झारखंड के  सरकारी स्कूलों में विद्यार्थियों को बेहतर शिक्षा मिले। इसके लिए राज्य के कई स्कूलों में व्यावसायिक प्रयोगशाला बनाए गए है। इसी क्रम में झारखंड के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो 16 दिसंबर शुक्रवार को राज्य के 15 स्कूलों में व्यावसायिक प्रयोगशाला का ऑनलाइन उद्घाटन करेंगे। बता दें कि रांची, बोकारो, रामगढ़, खूंटी और लोहरदगा जिले के स्कूलों में 15 व्यवसायिक प्रयोगशाला तैयार है। वहीं, प्रशासी पदाधिकारी जयंत मिश्र ने निर्देश दिया है कि ये जिलों के डीएसई संबंधित स्कूलों के प्रयोगशाला प्रशिक्षक और 4 से 6 छात्र - छात्राओं को लेकर शिक्षा परियोजना परिषद में शामिल होंगे।

Trending Now