logo

राजकीय सम्मान के साथ दामोदर नदी तट पर होगी शिक्षा मंत्री की अंत्येष्टि, पैतृक गांव में तैयारी पूरी

PAITRIK.jpg

द फॉलोअप डेस्कः
आज सुबह शिक्षा जगरनाथ महतो का पार्थिव शऱीर रांची पहुंच चुका है। एयरपोर्ट से पार्थिव शरीर को सीधा विधानसभा ले जाया गया। विधानसभा में उन्हें अंतिम सलामी दी गई। इसके बाद हरमू स्थित जेएमएम कार्यालय में कार्याकर्ताओं ने अंतिम दर्शन किया। अब पार्थिव शरीर को उनके विधानसभा क्षेत्र  ले जाने की तैयारी चल रही है। जिन रास्तों से दिवंगत जगरनाथ महतो के पार्थिव शरीर को ले जाया जाएगा। उस रूट पर सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त कर दी गई है। भारी भीड़ को देखते हुए लगभग 500 पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है। वहीं 50 से अधिक मजिस्ट्रेट को तैनात किया गया है। सीएम हेमंत सोरेन समेत कई मंत्री विधायक और सूबे के विभिन्न दलों के नेता अंतिम संस्कार में भाग लेंगे। बता दें कि भंडारीदह दामोदर नदी के तट पर शिक्षा मंत्री की अंत्येष्टि की जाएगी। जिला प्रशासन से डीसी, एसपी, डीडीसी समेत बेरमो विधायक श्मशान घाट का दौरा गुरुवार की देर शाम ही कर चुके हैं। उनके निर्देश के अनुसार वहां भी तैयारियां पूरी की जा चुकी है।


5 बजे होगा अंतिम संस्कार 
शिक्षा मंत्री के आप्त सचिव राजेश कुमार श्रीवास्तव के द्वारा जारी कि मंत्री के पार्थिव शरीर की अंतिम यात्रा श्रद्धांजलि कार्यक्रम के अनुसार सुबह 10:30 बजे पेटरवार, 11:00 जैनामोह, 11:15 पर तुपकडीह, 11:45 पर फुसरो, 12:15 वाली 1:00 बजे डुमरी अनुमंडल कार्यालय, 1:45 बजे नावाडीह कोवादीह के रास्ते सिंगारी बीएड कॉलेज होते हुए उनके पैतृक आवास अलारगो पहुंचेगा। बीएड कॉलेज परिसर में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया है। अंत्येष्ठी के पूर्व होने वाली सारी विधि की जाएगी। उसके बाद लगभग 5 बजे शाम में भंडारीदह दामोदर घाट पर अंतिम संस्कार किया जाएगा।  दिवंगत मंत्री जगरनाथ महतो की अंत्येष्टि राजकीय सम्मान के साथ होगी। यह निर्णय राज्य सरकार ने लिया है।

हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करेंhttps://chat.whatsapp.com/EUEWO6nPYbgCd9cmfjHjxT