logo

शिक्षा से बदल सकते हैं घर की परिस्थिति- अलबिन लकड़ा

hhhhhhhh.jpg

द फॉलोअप डेस्क
हटिया विधानसभा क्षेत्र के रातू प्रखंड अंतर्गत कमड़े पंचायत के बनहोरा गांव स्थित कन्नान बापतिस्ट चर्च में 15 वर्षीय क्रिस्टल जुबली कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें समाजसेवी व हटिया विधानसभा क्षेत्र प्रत्याशी अलबिन लकड़ा बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए अलबिन लकड़ा ने कहा कि समाज को आगे बढ़ाने और घर की परिस्थिति ठीक करने के लिए शिक्षा बहुत ही महत्वपूर्ण है। इसलिए सभी माता-पिता को अपने बच्चों को स्कूल और कॉलेज भेजना चाहिए, ताकि बच्चे शिक्षा प्राप्त कर अपने जीवन में आगे बढ़े। इसके साथ ही डॉक्टर, पुलिस, वकील और सरकारी अधिकारी जैसे बड़े पदों पर आसीन होकर अपने घर की स्थित को ठीक कर सके। ऐसे में वे समाज को सही दिशा देने के लिए अगुवा बन सकेंगे। 

इस कार्यक्रम के समाप्ति से पहले अमेरिका से आये फादर और गांव के फादर ने अलबिन लकड़ा की  सफलता के लिए भगवान से प्रार्थना की। वहीं, इस कार्यक्रम में कमड़े पंचायत की मुखिया नीलम तिर्की के साथ संस्था को चलाने वाले अमेरिकी फादर भी मौजूद रहे।

Tags - Albin Lakra Jharkhand News News Jharkhand Jharkhand latest NewsNews Update latest News