logo

फ्लाइट्स को बम से उड़ाने की धमकी देनेवालों की हवाई यात्रा पर लगेगी रोक, जुर्माना भी लगेगा- विमानन मंत्री

plane2.jpg

द फॉलोअप नेशनल डेस्क 

विमानन मंत्री के राममोहन नायडू ने रविवार को कहा कि केंद्र सरकार उड़ानों को बम से उड़ाने की झूठी धमकी देने वालों के खिलाफ कदम उठा रहा है। केंद्रीय मंत्री ने यह बयान शाखापत्तनम-विजयवाड़ा के बीच दो नई उड़ानों का उद्घाटन करने के बाद दिया। नायडू ने मीडियाकर्मियों से कहा कि इन झूठी धमकियों को रोकने के लिए अंतरराष्ट्रीय एजेंसियों, कानून प्रवर्तन संगठनों और खुफिया ब्यूरो की मदद ली जा रही है। साथ ही केंद्र सरकार नागरिक उड्डयन के दो कानूनों में संशोधन करने पर विचार कर रही है। 


उन्होंने कहा कि जो लोग इस तरह हरकतें कर रहे हैं, उन्हें कड़ी सजा दी जाएगी और उन पर जुर्माना भी लगाया जाएगा। हम ऐसे व्यक्तियों को उड़ान भरने से रोकने के लिए योजना बना रहे हैं। हम इसके बारे में जल्द घोषणा करेंगे। विमानन मंत्री ने बताया कि तेरह दिन के भीतर शनिवार तक तीन सौ से अधिक भारतीय उड़ानों को झूठ बम की धमकियो का सामना करना पड़ा है। अधिकांश धमकियां सोशल मीडिया के जरिए दी गई हैं। उन्होंने आगे कहा कि इन झूठी धमकियों की गंभीरता से जांच की जा रही है। सोशल मीडिया मंच 'एक्स' की ओर से सहयोग की जरूरत है।


 

Tags - bomb flights banned air travel National News National News Update National News live