द फॉलोअप डेस्क, रांची
विजय हांसदा झारखंड के साहिबगंज में हुए 1000 करोड़ के अवैध खनन मामले में ईडी के गवाह है। खबर आ रही है कि उनको धमकी दी जा रही है, जिसके बाद विजय ने रांची के धुर्वा थाने में शिकायत दर्ज की है। आवेदन में उन्होंने बताया है कि साहिबगंज के रहने वाले अशोक यादव और मुकेश यादव ने उसे धमकी दी है। उन्हें डर है कि वे साहिबगंज जाते हैं तो उनके साथ कोई अनहोनी हो सकती है। गौरतलब है कि विजय हांसदा साहिबगंज के मंडरो अंचल के भवानी चौकी के ग्राम प्रधान हैं। उन्होंने बताया कि वह पत्नी के साथ झारखंड हाईकोर्ट जा रहे थे, तभी वहां अशोक और मुकेश यादव के साथ दो अन्य लोगों ने उसे धमकाया, मारपीट की धमकी दी। बता दें कि धुर्वा पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
ईडी ने किया समन
गौरतलब है कि विजय हांसदा ने हाई कोर्ट में साहिबगंज के थाना क्षेत्र के नींबू पहाड़ पर हुए अवैध खान मामले की सीबीआई जांच की मांग को लेकर याचिका दायर की थी। बाद में उसने याचिका को वापस लेने का अनुरोध भी किया है। लेकिन कोर्ट ने याचिका वापस लेने की प्रक्रिया पर फिलहाल रोक लगा रखा है। वहीं ईडी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार विजय हांसदा अवैध खनन मामले में ईडी का गवाह था, लेकिन सूचना आ रही है कि वह अवैध खनन के आरोपियो से ही मिल गया है। इसलिए ईडी ने विजय को समन जारी किया है।