logo

निलंबित चीफ इंजीनियर वीरेंद्र राम के तीन सहयोगियों से ईडी पांच दिनों तक करेगी पूछताछ

0954.jpg

द फॉलोअप डेस्क
निलंबित चीफ इंजीनियर वीरेंद्र राम मामले में ईडी की कार्रवाई जारी है। अब उनके तीन सहयोगियों सीए (चार्टेड अकाउंटेंट) नीरज मित्तल, राम प्रकाश भाटिया और तारा चंद से ईडी पांच दिनों तक रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी। दरअसल सोमवार को ईडी के विशेष न्यायाधीश प्रभात कुमार शर्मा की अदालत ने इसकी अनुमति ईडी को दे दी है। मालूम हो कि ईडी ने तीनों आरोपियों को छह दिनों की रिमांड पर लेकर पूछताछ की अनुमति अदालत से मांगी थी। लेकिन अदालत ने पांच दिनों की रिमांड दी।

पैसों के निवेश में आरोपियों ने की है सहायता
मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपी नीरज मित्तल की ओर से अधिवक्ता विक्रांत सिन्हा और राम प्रकाश भाटिया, तारा चंद की ओर से अधिवक्ता सौरव पांडेय ने विरोध किया। वहीं, ईडी की ओर से विशेष लोक अभियोजक शिव कुमार ने बहस करते हुए कहा कि तीनों आरोपियों की मनी लॉन्ड्रिंग में महत्वपूर्ण भूमिका है। ऐसे में इनसे पूछताछ जरूरी है। कोर्ट ने दोनों पक्षों को सुनने के बाद रिमांड की अनुमति दी। मालूम हो कि जेल में बंद निलंबित अभियंता प्रमुख वीरेन्द्र राम के पैसों के निवेश में तीनों आरोपियों पर सहायता करने का आरोप है।

हमारे वाट्सअप ग्रुप से लिए इस लिंक पर क्लिक करें : https://chat.whatsapp.com/FUOBMq3TVcGIFiAqwM4C9N