द फॉलोअप डेस्क
साहिबगंज में 1000 करोड़ के अवैध खनन मामले में बच्चू यादव की मुश्किलें एक बार फिर बढ़ सकती है। ED बच्चू यादव के जमानत याचिका के खिलाफ रिव्यू पीटिशन डालेगी। जिसमें वो कोर्ट से अपील करेगी की बच्चू यादव की जमानत खारिज की जाए। जानकारी हो कि सुप्रीम कोर्ट ने पिछले माह ही बच्चू को जमानत दे दी थी, जिसके बाद वो जेल से बाहर है।
4 अगस्त 2022 को किया गया था गिरफ्तार
गौरतलब है कि ईडी की टीम ने पत्थर व्यवसायी बच्चू यादव को पिछले साल 4 अगस्त को गिरफ्तार किया था। रिमांड पर लेकर पूछताछ हुई थी इसके बाद 11 अगस्त 2022 को उसे जेल भेज दिया गया था। बता दें कि बच्चू यादव अवैध खनन मामले में जेल में बंद आरोपी पंकज मिश्रा का सहयोगी है। कई बार कोर्ट ने बच्चू यादव की जमानत याचिक खारिज की है। झारखंड हाईकोर्ट से जमानत याचिका खारिज होने के बाद ही बच्चू ने सुप्रीम कोर्ट की तरफ रुख किया था।
हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें : https://chat.whatsapp.com/FUOBMq3TVcGIFiAqwM4C9N