रांची
सीएम पद से इस्तीफा पद से इस्तीफा दे चुके हेमंत सोरेन से आज ईडी ने लगभग सात घंटे तक पूछताछ की। खबर है कि इस दौरान ईडी के अधिकारी हाई टेक्नोलॉजी से लैस होकर सीएम आवास पहुंचे थे। हेमंत सोरेन से भूमि घोटाला से संबंधित सवाल पूछे गये। ईडी की टीम ने उनके जवाबों को रिकार्ड भी किया। बता दें कि झारखंड मुक्ति मोर्चा के वरीय विधायक चंपाई सोरेन झारखंड के अगले मुख्यमंत्री होंगे। कल सीएम आवास में मीटिंग के बाद हेमंत सोरेन के उत्तराधिकारी के रूप में जब विकल्पों पर चर्चा की जा रही थी तो चंपाई सोरेन का नाम सबसे आगे था।
विधायकों से सहमति पत्र पर हस्ताक्षर लिया
गौरतलब है कि झारखंड में जारी सियासी संकट के बीच सत्ताधारी दल ने अपनी तैयारी कर ली थी। मंगलवार को ही विधायकों से सहमति पत्र पर हस्ताक्षर ले लिया गया था। इधर, मुख्यमंत्री की गिरफ्तारी होते ही विधायकों ने राजभवन राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन से मुलाकात करने पहुंचे हैं। राज्यपाल के समक्ष ने उन्होंने झारखंड में नई सरकार बनाने का दावा पेश किया है, जिसके मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन होंगे।
सोशल मीडिया पर ट्रेंड करते रहे हेमंत सोरेन
जारी सियासी हलचल के बीच सोशल मीडिया पर आज हेमंत सोरेन दिनभर ट्रेंड करते रहे। वे ट्वीटर यानी X पर पूरे दिन टॉप 4-5 ट्रेंडिंग न्यूज में बने रहे। बता दें कि ईडी ने आज उनसे जमीन घोटाला मामले में लगभग 7 घंटे तक पूछताछ की। इसके बाद उन्होंने सीएम पद से इस्तीफा दे दिया। आगे की खबरों के मुताबिक चंपाई सोरेन झारखंड के अगले सीएम होंगे। सत्ता पक्ष के विधायक दल की बैठक में उनके नाम पर सहमति बन गयी है। बता दें कि आज सुबह तक हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन के सीएम बनने पर चर्चा हो रही थी। बता दें कि हेमंत सोरेन को ईडी से पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया है।