logo

सिरमटोली सेना की जमीन से जुड़े मामले में  कारोबारी विष्णु अग्रवाल को ईडी का समन

vishnu.jpg

द फॉलोअप डेस्कः
करमटोली सेना की जमीन घोटाला मामले की जांच ईडी कर रही है। इस मामले में सोमवार को ही 11 लोगों के खिलाफ ईडी ने आरोप पत्र कोर्ट में दाखिल किया है। जिसमें विष्णु अग्रवाल भी शामिल हैं। लेकिन अब सेना जमीन घोटाला पार्ट 2 का मामला भी सामने निकल कर आ रहा है। वो है सिरमटोली सेना जमीन। इस जमीन की डील को लेकर कारोबारी विष्णु अग्रवाल को समन किया गया है। विष्णु अग्रवाल से चेशायर होम रोड में लैंड डील को लेकर भी पूछताछ होगी। ईडी ने 21 जून को रांची जोनल ऑफिस में विष्णु अग्रवाल को बुलाया है। बता दें कि करमटोली सेना के कब्जे वाली जमीन की अवैध तरीके से खरीद-बिक्री के मामले में अग्रवाल से ईडी ऑफिस में पहले भी पूछताछ हो चुकी है। इसलिए ईडी का सामना और उनके सवाल जवाब का तरीका व्यवसायी विष्णु अग्रवाल के लिए कुछ नया नहीं होगा। 

हमारे वाट्सअप ग्रुप से लिए इस लिंक पर क्लिक करें : https://chat.whatsapp.com/FUOBMq3TVcGIFiAqwM4C9N