logo

बांग्लादेशी घुसपैठ मामले में 6 को ED का समन

EDDDDD.jpg

द फॉलोअप डेस्कः
ईडी ने बांग्लादेशी घुसपैठ मामले में छह लोगों को समन जारी कर पूछताछ के लिए बुलाया है। सभी को सोमवार से अलग-अलग तारीख पर रांची स्थित ईडी कार्यालय बुलाया गया है। ईडी ने जिन लोगों को समन जारी किया है उसमें देविशा होटल्स एंड हॉस्पिटैलिटी के मालिक शैलेंद्र कुमार के अलावा महेंद्र, अब्दुल रशीद, विभाष मंडल, पूनम मिश्रा और अल्ताफ मनकर उर्फ अल्ताफ शेख के नाम शामिल हैं। शैलेंद्र कुमार बांग्लादेशी युवतियों को विभिन्न होटलों में ठहरने की व्यवस्था करता था। 


विभाष मंडल और पूनम मिश्रा ने बरियातू पुलिस ने जिन युवतियों को गिरफ्तार किया था उनकी जमानत करायी थी। विभाष मंडल और पूनम मिश्रा पति-पत्नी हैं। दोनों कोलकाता के रहनेवाले हैं और बरियातू थाने में गिरफ्तार युवतियों की जमानत लेने दोनों कोलकाता से रांची आते थे। इससे यह माना जा रहा है कि इन दोनों का संबंध भी इस गिरोह से है। वहीं अल्ताफ के मोबाईल से 100 से ज्यादा युवतियों के नंबर मिले हैं। हालांकि, पूछताछ में उसने खुद को ग्राहक बताया था और विदेशी युवतियों को झारखंड लाने के मामले में अनभिज्ञता जाहिर की थी। 

Tags - बांग्लादेशी घुसपैठ ईडी समन झारखंड बांग्लादेशी घुसपैठ झारखंड रांची Bangladeshi infiltration ED summons Jharkhand Bangladeshi infiltration Jharkhand Ranchi