logo

रांची में 3 केंद्रों पर होगी CLAT 2025 की परीक्षा, एडमिट कार्ड हुआ जारी; जानिए पूरी डिटेल

CLAT_2025.jpg

द फॉलोअप डेस्क
कंसोर्टियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी द्वारा कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (CLAT ) 2025 की परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है। इसकी प्रवेश परीक्षा 1 दिसंबर को होने वाली है, जिसके लिए राजधानी रांची में 3 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इन परीक्षा केंद्रों में– नेशनल यूनिवर्सिटी फॉर स्टडी एंड रिसर्च इन लॉ (NUSRL) रांची, DAV गांधीनगर और DAV नीरजा सहाय शामिल हैं। बता दें कि यह प्रवेश परीक्षा UG (LLB) और PG (LLM) के लिए 2 घंटे की होगी, जो दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक चलेगी। बता दें कि CLAT 2025 की परीक्षा के लिए रांची के साथ-साथ जमशेदपुर, बोकारो, हजारीबाग और धनबाद में भी परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। वहीं, परीक्षा में सफल होने वाले विद्यार्थियों को उनके स्कोर के आधार पर देशभर के प्रतिष्ठित लॉ संस्थानों में नामांकन मिलेगा। MCQ आधारित होंगे 120 प्रश्न 
बता दें कि CLAT 2025 की UG और PG स्तर की परीक्षा के पेपर में इस साल भी 150 की जगह महज 120 प्रश्न ही पूछे जायेंगे। यह सभी प्रश्न MCQ यानी मल्टीपल च्वाइस क्वेश्चन आधारित होंगे, जिसे हल करने के लिए विद्यार्थियों के पास 120 मिनट का समय होगा। विद्यार्थियों को प्रत्येक सही उत्तर के लिए एक अंक मिलेगा। जानकारी हो कि UG के पेपर में प्रत्येक गलत उत्तर पर अभ्यर्थियों के 0.25 अंक काटे जायेंगे। रांची में हैं 6 लॉ कॉलेज
राजधानी रांची में 6 लॉ कॉलेज हैं, जिनमें CLAT की परीक्षा में सफल होने वाले अभ्यर्थी नामांकन ले सकते हैं। इन संस्थानों में अभ्यर्थी BA LLB, BBA LLB और LLM की डिग्री के लिए एडमिशन ले सकते हैं। वहीं, राजधानी में मौजूद 6 लॉ कॉलेज में से केवल एक नेशनल यूनिवर्सिटी फॉर स्टडी एंड रिसर्च इन लॉ (NUSRL) रांची ऐसा राष्ट्रीय संस्थान हैं, जो Consortium के अंतर्गत आने वाले 25 NLU में से एक है। 

Tags - CLAT 2025 Examination center Ranchi Admit card released CLAT Exam Education News