logo

सीएम हेमंत को तीसरा समन, ED ने 9 सितंबर को किया तलब

मसेदीाल.jpg

द फॉलोअप डेस्कः
लैंड स्कैम मामले में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को ईडी ने तीसरी बार समन भेजा है। जानकारी के मुताबिक 9 सितंबर को सीएम को पूछताछ के लिए ईडी दफ्तर बुलाया गया है। गौरतलब है कि जमीन घोटाले में पूछताछ के लिए पहली बार 14 अगस्त को एजेंसी के दफ्तर आने के लिए सीएम हेमंत सोरेन को नोटिस भेजा गया था। लेकिन सीएम ने एक भारी भरकम पत्र लिखकर एजेंसी के दफ्तर जाने से साफ मना कर दिया था। सीएम ने पत्र के जरिए वक्त की मांग नहीं की थी बल्कि पत्र में कानून की शरण में जाने की बात कही थी। इसके बाद 24 अगस्त को ईडी ने दोबारा समन किया था, उस दिन दिनभर मुख्यमंत्री का इंतजार किया गया था। एयरपोर्ट रोड की सुरक्षा बढ़ा दी गई थी। अतिरिक्त सुरक्षाबलों की तैनाती की गई थी लेकिन, वह नहीं पहुंचे थे। बल्कि उन्होंने एक चिट्ठी ईडी ऑफिस भिजवा दिया था कि वह समन के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जा चुके हैं। अब कोर्ट का जो फैसला होगा, उसके अनुसार ही वे अगला कदम उठायेंगे। अब इस बार देखना दिलचस्प होगा कि तीसरे समन पर सीएम हेमंत क्या निर्णय लेते हैं।


पहले भी कर चुके सामना 
मालूम हो कि झारखंड में अवैध खनन को लेकर भी सीएम से पूछताछ हो चुकी है। बीते साल 17 नवंबर 2022 को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ईडी के सवालों का सामना कर चुके हैं। उस दिन उनसे करीब 9 घंटे तक पूछताछ चली थी। हालांकि राज्य सरकार द्वारा लगातार एजेंसी पर राजनीतिक आकाओं के इशारे पर काम करने का आरोप लगाया जाता रहा है। साथ ही राजनीतिक तूल की तरह एजेंसी के इस्तेमाल की बात हमेशा से कही जाती रही है। इधर भाजपा सांसद निशिकांत दुबे पिछली बार की तरह इस बार भी समन की सूचना आने से पहले इशारा कर चुके थे। उन्होंने एक बार फिर ट्वीटर पर चुटकी लेते हुए पूछा है कि चाय 9 सितंबर और उसके बाद प्रश्नवाचक चिन्ह छोड़ा था। यानी उनका इशारा कहीं ना कहीं मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की तरफ पहले से ही था। ऐसा उन्होंने 24 अगस्त वाले समन से पहले भी किया था। उस दिन उन्होंने लिखा था राजा साहब को ईडी ने दोबारा चाय पर बुलाया। जिसे हेमंत सोरेन से जोड़कर देखा जा रहा था और वह बात बाद में सच भी निकली थी।