द फॉलोअप डेस्कः
ईडी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को दूसरा समन भेजा है। इस बार सीएम को 24 अगस्त को बुलाया गया है। 24 अगस्त को उन्हें ईडी के रांची जोनल ऑफिस में उपस्थित होने को कहा है। ईडी उनसे उनकी और उनके परिवार की बेनामी संपत्तियों के बारे में पूछताछ करेगा। इससे पहले आठ अगस्त को भी ईडी ने सीएम हेमंत सोरेन को समन भेजकर 14 अगस्त को उपस्थित होने को कहा था, लेकिन वह ईडी के समक्ष पेश नहीं हुए थे। उन्होंने ईडी को चिट्ठी लिखकर कहा था कि समन वापस लें। मैं कानूनी सलाह ले रहा हूं। कानूनी प्रक्रिया के तहत ईडी से निपटेंगे। सीएम ने लिखा था कि आपका इस मामले में किया गया समन गैर कानूनी है। वह कानूनी सलाह लेकर ही आगे बढ़ेंगे। बता दें कि गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने इस बाबत पहले ही इशारा कर दिया था। उन्होंने ट्वीट कर बता दिया था कि 24 अगस्त को राजा साहब को ईडी ने चाय पर बुलाया है। उनका इशारा मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की तरफ ही था। अब देखना होगा कि इस बार सीएम ईडी के बुलावे पर जाते हैं या वह समय की मांग करते हैं। बता दें कि ईडी की ओर से रांची समेत राज्य के अन्य जिलों में सीएम और उनके परिवार के नाम पर ली गयी जमीन की जांच की जा रही है। इस मामले में ईडी ने कई आदिवासी जमीन को चिह्नित किया है, जिसपर सीएम हेमंत और उनके परिजनों का कब्जा है। ईडी ने इसी मामले में ईसीआईआर 25/23 दर्ज किया है।
हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें : https://chat.whatsapp.com/FUOBMq3TVcGIFiAqwM4C9N