रांची
ED ने कोर्ट को दिये बयान में कहा है कि अभिषेक प्रसाद उर्फ पिंटू के कहने पर पावर ब्रोकर प्रेम प्रकाश ने विजय हांसदा को 10 लाख रुपये दिये हैं। विजय हांसदा को ये राशि खनन मामले में बयान बदलने के लिए दी गयी। गौरतलब है कि विजय हांसदा अवैध खनन मामले में ED के गवाह रहे हैं और अभिषेक प्रसाद उर्फ पिंटू सीएम के मीडिया सलाहकार हैं। बहरहाल, ने ED ने इस बाबत कोर्ट में शपथ पत्र दायर किया है। शपथ पत्र के अनुसार प्रेम प्रकाश ने विजय हासंदा को 10 लाख रुपये जनवरी या फरवरी महीने में दिये हैं। पावर ब्रोकर प्रेम प्रकाश इस समय जेल में बंद हैं। खबरें आती रही हैं कि जेल में प्रेम प्रकाश को कई तरह की सुविधाएं पहुंचाई जा रही हैं। जेल में रहते हुए ही उसने विजय हांसदा को राशि पहुंचाने का प्रबंध किया। कहा जा रहा है कि प्रेम प्रकाश जेल में रहते हुए भी लगातार विजय हांसदा के संपर्क में रहा। फोन या दूसरे माध्यमों से दोनों के बीच बातचीत होती रही है।
प्रेम प्रकाश से मिलने आयी महिला चर्चे में
ED ने शपथ पत्र में कहा है कि जेल में बंद प्रेम प्रकाश से मिलने के लिए ऊंची पहुंच वाली एक महिला आयी थी। महिला के साथ तीन पुलिस वाले भी थे। जेल में ही, दोनों में काफी देर तक बात हुई। ED ने आशंका जाहिर की है कि महिला का इस्तेमाल ED के अफसरों को हनी ट्रैप के जरिये फंसाने में किया जाना था। ED जेल प्रशासन पर ये आरोप भी लगा चुका है कि बंदी प्रेम प्रकाश को जेल में वे सारी सुविधाएं मिल रही हैं, जो वो चाहता है। इसमें मोबाइल फोन औऱ शराब की बोतलें तक शामिल हैं। शराब की बोतलों को टेट्रा पैक में छिपाकर प्रेम प्रकाश तक पहुंचाया गया है।