logo

ED की रेड :  विशाल चौधरी के आवास पर ईडी का छापा, साथ ही पूजा सिंघल  के  6 और ठिकानों छापेमारी जारी

VISHAL.jpg

रांचीः
निलंबित आईएएस पूजा सिंघल और माइनिंग घोटाला से जुड़े मामले को लेकर ईडी फिर छापेमारी कर रही है। झारखंड और बिहार में कुल 7 जगहों पर छापेमारी छापेमारी की जा रही है। जानकारी के मुताबिक रांची के अशोक नगर के रोड नंबर 6 मे विशाल चौधरी के  घर पर भी छापेमारी जारी है। बता दें विशाल चौधरी का खान से जुड़े कई आईएएस ऑफिसर के साथ सांठ गांठ रहा है। फिलहाल उनसे पूछताछ की जा रही है। विशाल चौधरी के आवास से मोटी रकम मिलने की भी सूचना है। नोट गिनने के लिए मशीन मंगवाए गये हैं। पूजा सिंघल मामले में हर दिन नए नए खुलासे हो रहे हैं। यह मामला पहले मनी लॉन्ड्रिंग से शुरू हुआ था लेकिन धीरे-धीरे अवैध खनन की तरफ शिफ्ट होता जा रहा है। फिलहाल ईडी की टीम  झारखंड और बिहार में सात जगहों पर  छापेमारी कर रही है। रांची में कुल 6 जगहों पर जबकि बिहार के मुजफ्फरपुर में एक जगह पर छापेमारी की जा रही है।

 

 निशिकांत दूबे ने ट्वीट कर साधा निशाना

वहीं गोड्डा सांसद निशिकांत दूबे ने आज की छापेमारी को लेकर ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा है कि देखिए भैया हम देर से ट्वीट कर रहे हैं, आज जो छापा चल रहा है ईडी का वह झा जी और चौधरी जी पर चल रहा है, जो झारखंड के किसी राजा के यहां धन पहुंचाने के बिचौलिये थे। 

 

6 मई से शुरू हुई है कार्रवाई 

बता दें कि सबसे पहले 6 मई को पूजा सिंघल के 25 ठिकानों पर छापेमारी की गई थी। यह छापेमारी कई राज्यों में की गई थी। जिस दिन छापेमारी शुरु हुई थी उसी दिन पूजा सिंघल के पति के लिए सुमन सिंह के आवास से 19 करोड़ से भी अधिक कैश बरामद हुए थे। 11 मई को ईडी ने पूजा सिंघल को गिरफ्तार कर लिया था। एक दिन वह जेल में रही थी उसके बाद से लगातार वह रिमांड पर हैं। रिमांड की अवधि के दौरान उनसे लगातार पूछताछ की जा रही है। तीन जिला खनन पदाधिकारी को भी पूछताछ के लिए एड़ी दफ्तर बुलाया गया था।