द फॉलोअप डेस्क
साहिबगंज जिले में अगले दो दिनों से लगातार ईडी की ताबड़तोड़ करवाई जारी है। आपको बता दें कि ED की टीम दूसरे दिन यानी आज महादेवगंज में संचालित CTS क्रशर प्लांट में जांच करने पहुंची है। ED की टीम गुरुवार शाम 3 बजे से लेकर रात 12 बजे तक CTS क्रशर प्लांट की जांच कर रही थी। साथ ही दूसरे दिन यानी की आज CTS के माइंस की मापी की जा रही है। ED की टीम 5 गाड़ियों से महादेवगंज में संचालित CTS पत्थर खदान में पहुंची है। बता दें कि साहिबगंज जिले में बीते कल यानि गुरुवार को ईडी की दबिश देखने को मिली। जिले में हुए 12 सौ 50 करोड़ के खनन घोटाले के आरोपी दाहू यादव के घर पर ईडी छापेमारी हुई थी। दाहू के छोटे भाई सुनील यादव के घर पर भी ईडी की बीते कल कार्रवाई हुई। सुनील यादव वर्तमान समय में जिला परिषद उपाध्यक्ष है और वह राजमहल लोकसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर नामांकन करने वाले है।