रांचीः
साहिबगंज के डीएसपी राजेंद्र दुबे को गुरुवार को ईडी कार्यालय पहुंचना था लेकिन वह ईडी के समन के बावजूद भी उपस्थित नहीं हुए। ईडी के अधिकारी पूरे दिन राजेंद्र दुबे का इंतजार करते रहे। इस मामले में डीएसपी के उपस्थित नहीं होने को ईडी काफी गंभीर मान रही है। आने वाले दिनों में ईडी की तरफ से कोई कड़ा एकशन लिया जा सकता है। डीएसपी राजेंद्र दुबे ने ईडी के समन पर कोई जवाब नहीं दिया था। उन्होंने ना तो वक्त मांगा है और ना ही कोई सूचना दी है कि वह किस कारण से उपस्थित नहीं हो पा रहे हैं। ऐसे में राजेंद्र दुबे को दोबारा समन भेजा जा सकता है।
300 से ज्यादा कॉल किये थे
मालूम हो कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के बरहेट विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा जब न्यायिक हिरासत में थे तब उनकी फोन पर कई लोगों से बातचीत हुई थी। ईडी इसी मामले में राजेंद्र दुबे से पूछताछ करेगी कि आखिर न्यायिक हिरासत में रहने के बावजूद भी पंकज मिश्रा ने बाहरी लोगों से संपर्क कैसे किया। डीएसपी को ईडी ने 8 दिसंबर को 11 बजे रांची के जोनल कार्यालय में उपस्थित होने को कहा था। बता दें कि खबर सामने निकल कर आई थी कि पंकज मिश्रा ने न्यायिक हिरासत में रहने के बावजूद भी 300 से अधिक कॉल पुलिस अफसरों और प्रभावशाली लोगों को किए थे। उन्होंने कई बार डीएसपी राजेंद्र दुबे से भी बात की थी। उन्होंने डीएसपी को फोन पर आदेश दिया था कि जो उनके खिलाफ गवाही दे वो उसके खिलाफ कार्रवाई करे