logo

एक्शन मोड में ED, 8.46 एकड़ जमीन जब्त होगी; आरोपियों से पूछताछ जारी

ed62.jpg

द फॉलोअप डेस्क
बड़गाई अंचल के 8.46 एकड़ जमीन मामले में ईडी एक्शन मोड में आ गई है। ईडी ने पीएमएलए की संगत धाराओं के तहत इस संपत्ति को जब्त करने का फैसला लिया है। ईडी ने अपनी जांच में पाया है कि इस जमीन पर अवैध तरीके से पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का कब्जा था, जहां आर्किटेक्ट विनोद सिंह की मदद से बैंक्वेट हॉल का निर्माण कराया जाना था। हालांकि ईडी की जांच के दौरान पता चला कि जमीन की जमाबंदी बदल कर राजकुमार पाहन के नाम पर की गई है। यह पहली बार नहीं है जब ईडी ने किसी जमीन को जब्त करेगी। इससे पहले ईडी ने सेना के उपयोग वाली 4.55 एकड़ जमीन को जब्त कर चुकी है।


सीआई से लेकर सीएम तक गिरफ्तार
गौरतलब है कि इस मामले की जांच की आंच सीआई से शुरू होकर सीएम पर खत्म हुई।  पूर्व सीएम हेमंत सोरेन जेल में बंद है। 31 जनवरी को करीब 7 घंटे की पूछताछ के बाद ईडी ने उन्हें हिरासत में ले लिया था। जिसके बाद 2 फरवरी को उन्हें पीएमएलए कोर्ट में पेश कर 5 दिन की रिमांड पर लिया था। रिमांड अवधि खत्म होने पर 7 फरवरी को एक बार फिर उनकी पेशी हुई और फिर उन्हें 5 दिन और फिर 3 दिन की रिमांड पर भेजा गया। रिमांड अवधि के दौरान हेमंत सोरेन और तत्कालीन उप राजस्वकर्मी भानु प्रताप प्रसाद से आमने-सामने भी ईडी ने पूछताछ की थी। वहीं आर्किटेक्ट विनोद सिंह से भी ईडी ने सवाल जवाब किए हैं। अब कहा जा रहै है कि विनोद सिंह ईडी के ग्वाह बन गए हैं। इस दौरान रिमांड अवधि खत्म होने पर पूर्व सीएम को जब 15 फरवरी को कोर्ट में पेश किया तो कोर्ट ने उन्हें जेल भेज दिया। इसके बाद भानु प्रताप प्रसाद को भी ईडी ने इस मामले में गिरफ्तार कर लिया। 


क्या है मामला
इस मामले पर कार्रवाई सबसे पहले 13 अप्रैल 2023 को ईडी ने बढ़गाई अंचल के तत्कालीन उप राजस्व निरीक्षक भानु प्रताप प्रसाद के यहां छापेमारी की थी। यहां से एजेंसी को कई दस्तावेज बरामद हुए थे। वहीं मोबाइल से भी कई जमीनों की जानकारी मिली थी। इसी केस को आधार बनाकर ED ने जांच शुरू कर दी थी। 14 अप्रैल को इस मामले में ED ने पहली बार 7 लोगों को गिरफ्तार किया। इनमें प्रदीप बागची, अफसर अली, सद्दाम हुसैन के अलावा 4 और लोगों को गिरफ्तार किया गया था। करीब 23 दिन बाद रांची के पूर्व उपायुक्त निलंबित IAS अधिकारी छवि रंजन की गिरफ्तारी हुई। छवि से पूछताछ के आधार पर 31 जुलाई को न्यूक्लियस मॉल के मालिक विष्णु अग्रवाल को गिरफ्तार किया गया। 

हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें: https://chat.whatsapp.com/BWWTBksw7AqHzvtefAvNyy