logo

रांची : CM के मीडिया सलाहकार अभिषेक कुमार पिंटू से ED ने शनिवार को नहीं की पूछताछ 

cm_press_advisor.jpg

रांची:
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) के प्रेस सलाहकार अभिषेक पिंटू (Press Advisor Abhishek Pintu)  से ईडी (ED) की टीम ने शनिवार को पूछताछ नहीं की। मिली जानकारी के अनुसार  ईडी को पिछले 3 दिनों के दौरान हुई पूछताछ से जो जानकारियां हासिल हुई है उसे अब कम्पाइल कर नया फाइल (compiling new file) तैयार कर रही है, इसलिए शनिवार को अभिषेक पिंटू को राहत दी गई। रिपोर्ट तैयार करने के बाद एक बार फिर अभिषेक से पूछताछ की जाएगी। इससे पहले अभिषेक पिंटू से लगातार 3 दिन पूछताछ की गई थी।

प्रत्येक दिन 9 घंटे पूछताछ कर रही ईडी
बता दें कि अभिषेक प्रसाद से अवैध खनन और मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी पूछताछ कर रही है इससे पहले 3,4 और 5 अगस्त को भी उनसे पूछताछ कर चुकी है। प्रत्येक दिन ईडी द्वारा लंबी पूछताछ की गयी थी। अभिषेक के अलावा रियल एस्टेट कारोबार से जुड़े सुजीत सिंह और साहिबगंज के सोनू सिंह से भी पूछताछ की थी। हर दिन ईडी की टीम अभिषेक प्रसाद से 9 घंटे पूछताछ कर रही है। हालांकि ईडी ने 3 दिनों में 27 घंटे की हुई पूछताछ में पिंटू ने किन पहलूओं पर जानकारी दी, इसका खुलासा नहीं हो पाया है।

27 जुलाई को समन जारी किया था
बता दें कि अभिषेक प्रसाद पिंटू को ईडी ने 27 जुलाई को समन जारी किया था। जिसके बाद 1 अगस्त को ईडी कार्यालय में पूछताछ के लिए बुलाया गया था लेकिन मानसून सत्र का हवाला देते हुए अभिषेक प्रसाद पिंटू ने ईडी से वक्त मांगा था। हालांकि, कहा जाता है कि इस दौरान उन्होंने अपने वकील से सलाह-मशवरा किया और 3 अगस्त को पूछताछ के लिए हाजिर हुए।