logo

पूर्वी सिंहभूम : बाथरूम के बाहर मिला BDO का शव, सिर से बह रहा था खून; क्या है पूरा मामला 

sucide47.jpeg

द फॉलोअप डेस्क 

पश्चिमी सिंहभूम में सोनुआ के बीडीओ का शव बीती रात उनके आवास में बाथरूम के बाहर पड़ा हुआ मिला। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि उनके सिर से खून बह रहा था। वहीं, बाथरूम के बेसिन में उल्टी करने के निशान मिले हैं। लोग बीडीओ की मौत को लेकर हत्या की आशंका जाहिर कर रहे हैं। मृत बीडीओ का नाम गिरिवर मिंज है। 
इधर, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी बीडीओ के सिर में चोट की पुष्टि की गयी है। रिपोर्ट में बताया गया है कि सिर में चोट के निशान दिख रहे हैं। वहीं, सिंहभूम की सांसद और झारखंड मुक्ति मोर्चा की नेता जोबा माझी और डीएसपी समेत अन्य अधिकारियों ने गिरिवर मिंज की मौत पर दुख जताया है। 


घटना की सूचना मिलते हुए सरकारी अमला सक्रिय हो गया। पुलिस ने एसडीओ की उपस्थिति में सोनुआ पुलिस ने पंचनामा तैयार किया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। शनिवार को पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद उनके शव को गढ़वा भेज दिया गया। खबर है कि शुक्रवार को बीडीओ गिरिवर मिंज कार्यालय में भी नहीं थे। दोपहर में पत्नी ने एक कर्मचारी को फोन करके बताया कि बीडीओ कॉल रिसीव नहीं कर रहे हैं। उसके बाद लोग बीडीओ मिंज के आवास पर गये। वहां उनका शव पाया गया। 


 

Tags - BDOsuspicious deathJharkhand News