logo

Budget Session 2022 : धारा-144 लगाकर 3 मिनट में CNT-SPT में संसोधन करने वाले क्यों कर रहे हंगामा! 

jharkhandvishansabha2.jpg

रांची: 

झारखंड विधानसभा का बजट सत्र जारी है। सोमवार को सदन में कई मामले उठे। सोमवार को सदन की कार्यवाही के दौरान झारखंड मुक्ति मोर्चा के विधायक सुदिव्य कुमार सोनू ने विपक्ष द्वारा राजधानी की सड़कों पर पुलिस बल की तैनाती और बैरिकेटिंग का मामला उठाए जाने का जवाब दिया। कहा कि स्पीकर महोदय! धारा-144 लागू करने पर बीजेपी-आजसू हंगामा कर रही है। 

धारा-144 लगाकर एक्ट में संसोधन
सुदिव्य कुमार सोनू ने कहा कि धारा-144 पर हंगामा करने वाले वही लोग हैं जिन्होंने पूरे राज्य में धारा-144 लगाकर महज 3 मिनट में सीएनटी-एसपीटी एक्ट में संसोधन किया था। सुदिव्य कुमार सोनू ने कहा कि विधानसभा घेराव की चेतावनी के मद्देनजर कानून-व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से सड़क पर पुलिस तैनात है। 

सदन को गुमराह करने का आरोप
हंगामा के दौरान विधायक बंधु तिर्की ने कहा कि सर्वदलीय बैठक कर स्थानीय नीति पर निर्णय लेना चाहिए।  खतियान के आधार पर स्थानीय नीति बने। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी भी यही सोच रखती है। कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी ने कहा कि स्पीकर महोदय विपक्ष के लोग सदन को गुमराह कर रहे हैं। कहीं भी पुलिस रोक नहीं रही है। मैं इसका गवाह हूं।