रांची:
झारखंड विधानसभा के बजट सत्र के दूसरे दिन भोजनावकाश के बाद रांची से बीजेपी विधायक सीपी सिंह सदन में सरकार पर हमलावर दिखे। सीपी सिंह ने विशेष तौर पर पेयजल विभाग के मंत्री मिथिलेश ठाकुर पर जमकर निशाना साधा। सीपी सिंह ने कहा कि एक पेयजल विभाग है। इसके मंत्री मिथिलेश ठाकुर हैं। ये अलग बात है। वो पूरे राज्य के ठेका मंत्री भी हैं।
ठेका मंत्री कहने से नाराज हो गये मंत्री
सीपी सिंह द्वारा ठेका मंत्री कहे जाने से मिथिलेश ठाकुर उखड़ गए। दरअसल, सीपी सिंह ने ना केवल मिथिलेश ठाकुर को ठेका मंत्री कहा बल्कि उनको इस मामले में मुख्यमंत्री का बड़ा भाई भी बता दिया। सीपी सिंह के इस बयान पर पेयजल एवं स्वच्छता मंत्रालय के मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने कड़ी आपत्ति दर्ज करवाई। उन्होंने सीपी सिंह से माफी मांगने को कहा।
मिथिलेश ठाकुर ने माफी मांगने को कहा
मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने सीपी सिंह के आरोपों पर कड़ी आपत्ति जताई। कहा कि सीपी सिंह इसका ब्योरा दें अथवा अपने बयान के लिए माफी मांगे। मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने स्पीकर से भी कहा कि ये उचित नहीं है। वरिष्ठता के नाम पर सीपी सिंह कुछ भी नहीं बोल सकते। उनको अपने बयान के लिए माफी मांगनी चाहिए। स्पीकर ने बीच-बचाव कर मामला शांत करवाया।