logo

महाकुंभ के दौरान प्रयागराज में यातायात व्यवस्था पर बड़ा असर, बाहरी वाहनों की एंट्री बंद

pryagraj.jpg

द फॉलोअप डेस्क 

महाकुंभ मेला में भगदड़ के बाद अब प्रयागराज पहुंचना मुश्किल हो गया है। प्रयागराज की सीमा को बाहरी गाड़ियों के लिए सील कर दिया गया है और कई जिलों में वाहनों को रोका जा रहा है। भदोही, सोनभद्र, मिर्जापुर, कौशांबी, और जौनपुर में पुलिस प्रशासन ने प्रयागराज जाने वाले वाहनों को बैरियर लगाकर रोक दिया है। वाराणसी से प्रयागराज की ओर जाने वाले वाहनों को भदोही के बाबूरसाय में रोकने से कई किलोमीटर लंबी वाहन कतारें लग गई हैं और हाईवे एकतरफ से जाम हो गया है। मिर्जामुराद में भी वाहनों को रोक दिया गया है। 

प्रयागराज जाने वाली वाहनों पर लगी रोक 
जौनपुर से वाराणसी होकर प्रयागराज जाने वाली गाड़ियों को बाबतपुर चौकी पर भी रोककर वापस किया जा रहा है। बाबतपुर चौराहे पर वाहनों की लंबी कतारें लगी हुई हैं। वाराणसी में मिर्जामुराद क्षेत्र के गुड़िया गांव के पास भी प्रयागराज की तरफ जाने वाली गाड़ियों को बैरिकेडिंग के जरिए रोका गया है।

जौनपुर में प्रयागराज जाने वाले वाहनों को मुंगरा बार्डर पर रोका गया है जहां से पैदल श्रद्धालुओं को आने-जाने की अनुमति है। इसी तरह सोनभद्र में झारखंड और छत्तीसगढ़ से आने वाले वाहनों को विभिन्न बार्डर्स पर रोका गया है। झारखंड और उड़ीसा से आने वाले वाहन विंढमगंज बार्डर पर और छत्तीसगढ़ से आने वाले वाहन आसनडीह बार्डर पर रोक दिए गए हैं। मिर्जापुर से भी वाहनों को प्रयागराज जाने से रोक दिया गया है। 

Tags - mahakumbh mela pryagraj up heavy entry blocked traffic system hindi new heavy vehicle entry banned